भोपाल। द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योगाभ्यास का आयोजन किया जिसमे एन.सी.सी एवं शरीरिक शिक्षा विभाग के युवाओं ने भी अपनी सहभागिता दी, कार्यक्रम के योग विशेषज्ञ विशेष पाठक योगाचार्य रहे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. फादर जॉन पी. जे. के स्वागत भाषण से हुई। उक्त योगाभ्यास का उद्देश्य युवाओं को योग के प्रति प्रेरित करना एवं उन्हें योग के लाभ के बारे में जागरूक करना रहा ।
विशेष योगाचार्या द्वारा अनेक प्रकार के आसन , प्राणायाम करवाए एवं साथ ही में उनके लाभ भी बताए। कार्यक्रम का समापन सूर्य नमस्कार के योगाभ्यास के साथ किया गया, तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा आचार्य को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। युक्त गतिविधि में 200 से अधिक स्वयंसेवकों के द्वारा सहभागिता की गई ।
यह कार्यक्रम , कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र बहादुर सिंह (पुरुष इकाई) एवं डॉ. नैना सिंह (महिला इकाई) और वरिष्ठ स्वयंसेवक सोमित दुबे, रिंकू वर्गीस और विशाल चांदवानी के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। Posted By: SATISH TEWARE
© 2020 - ictsoft.in
Leave a Comment