भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के बीच भोपाल के 9 थानों के थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को डीसीपी हेडक्वर्टर विनीत कपूर ने इसके आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक, कटारा हिल्स थाने के प्रभारी रुपेश दुबे को निशातपुरा थाना, भान सिंह प्रजापति को कटारा हिल्स, मनीष राज सिंह भदौरिया हबीबगंज, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग, अनिल बाजपेयी को कमलानगर, विजय सिसौदिया को कोहेफिजा, सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद, जहीर खान को गौतमनगर थाने, उमेश यादव श्यामला हिल्स थाना प्रभारी बनाया गया है। इनमें कई टीआई सालों से एक ही थाने में पदस्थ होने की वजह से उनका स्थांतरण किया गया है। Posted By: SATISH TEWARE
© 2020 - ictsoft.in
Leave a Comment